menu-iconlogo
huatong
huatong
เนื้อเพลง
บันทึก
भूली बिसरी चंद उमीदें

चंद फ़साने याद आए

भूली बिसरी चाँद उमीदें

चंद फ़साने याद आए

चंद फ़साने याद आए

तुम याद आए और तुम्हारे

साथ ज़माने याद आए

साथ ज़माने याद आए

भूली बिसरी चंद उमीदें

दिल का नगर आबाद था फिर भी

खाक सी उड़ती रहती थी

खाक सी उड़ती रहती थी

कैसे ज़माने ऐ ग़म-ए-दौरा

तेरे बहाने याद आए

तेरे बहाने याद आए

भूली बिसरी चंद उमीदें

हँसने वालों से डरते थे

छुप छुप कर रो लेते थे

छुप छुप कर रो लेते थे

गहरी गहरी सोच में डूबे

दो दीवाने याद आए

दो दीवाने याद आए

तुम याद आए और तुम्हारे

साथ ज़माने याद आए

भूली बिसरी चंद उमीदें

เพิ่มเติมจาก Muhammad Ali/Paras Nath

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ