menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Mujhe Gale Se Laga Lo

Nanda/Sunil Dutt/Ravihuatong
เนื้อเพลง
บันทึก
कलाकार : नन्दा, सुनील दत्त

मुझे गले से लगा लो

बौहोत उदास हूँ मैं

ग़मे जहाँ से छुड़ा लो

बौहोत उदास हूँ मैं

मुझे गले से लगा लो

गायिका : आशा भोसले

ये इन्तज़ार का दुख

अब सहा नहीं जाता

तड़प रही है मौहोब्बत

रहा नहीं जाता

तुम अपने पास बुला लो

बौहोत उदास हूँ मैं

ग़मे जहाँ से छुड़ा लो

बौहोत उदास हूँ मैं

मुझे गले से लगा लो

फ़िल्म : आज और कल (1963)

भटक चुकी हूँ बौहोत

ज़िन्दगी की राहों में

मुझे अब आ के छुपा लो

तुम अपनी बाहों में

मेरा सवाल ना टालो

बौहोत उदास हूँ मैं

ग़मे जहाँ से छुड़ा लो

बौहोत उदास हूँ मैं

मुझे गले से लगा लो

गीतकार : साहिर लुधयानवी

संगीतकार : रवि शंकर शर्मा (रवि)

हर एक साँस में, मिलने की

प्यास पलती है

सुलग रहा है बदन और

रूह जलती है

बचा सको, तो बचा लो

बौहोत उदास हूँ मैं

ग़मे जहाँ से छुड़ा लो

बौहोत उदास हूँ मैं

मुझे गले से लगा लो

thanks

เพิ่มเติมจาก Nanda/Sunil Dutt/Ravi

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ