हम्म चल वो चौबारे ढूंढें
जिनमें चाहत की बूँदें
सच कर दे सपनो को सभी
हा आँखों को मीचे मीचे
मैं तेरे पीछे पीछे
चल दूँ जो कह दे तू अभी
हो बहारों के छत हो
दुआओं के ख़त हो
पढ़ते रहे ये ग़ज़ल हो
फलक तक चल साथ मेरे
फलक तक चल साथ चल
फलक तक चल साथ मेरे
फलक तक चल साथ चल
धागे तोड़ लाओ चांदनी से नूर के
घूँघट ही बना लो रोशनी से नूर के
आ शर्मा गई जो आग़ोश में लो
साँसों से उलझी रहें मेरी साँसे
बोल ना हल्के हल्के, बोल ना हल्के हल्के
होंठ से हल्के हल्के, बोल ना हल्के
बोल ना हल्के हल्के, बोल ना हल्के हल्के
होंठ से हल्के हल्के, बोल ना हल्के, हु हु, क्या बात, है very nice