दिल में हो तुम रहने लगे
धड़कन भी तुम ही तो हो
तुमसे है क्या परदा सनम
दर्पण भी तुम ही तो हो
खुद से है वादा तुम ही खुदा
अब वो हमारा तुम जो कहो
दिल में हो तुम रहने लगे
धड़कन भी तुम ही तो हो
खबो की माला के मोटी हो तुम
अगर हम हाइमलाइया तो छोटी हो तुम
मिलते हो अक्सर सपनो में आ कर
आँखें खुली हो जाते हो तुम
मुझ में मेरा कुछ ना रहा
जो भी है बाकी तुम ही तो हो
इतना है तुमसे पेयर मेरी जान
सामने आ के कर साकु ना ब्यान
दिल भी तेरा मैं भी तेरा
दिल भी तेरा मैं भी तेरा
जिस मंज़िल पर जान है तुम ही तो हो
दिल में हो तुम रहने लगे
धड़कन भी तुम ही तो हो
तुमसे है क्या परदा सनम
धड़कन भी तुम ही तो हो
पत्तों ले जैसे सूखे पिया
जब से हो तुम हुंसे रूठे पीया
सजदा तेरा मेरी इबादत
दुनिया के नाते हैं झूठे पिया
मेरा जहाँ तुमसे है एब्ब यह
तुम भी मुझे चुन ही तो लो
दिल में हो तुम रहने लगे
धड़कन भी तुम ही तो हो
तुमसे है क्या परदा सनम
दर्पण भी तुम ही तो हो