menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tabaah Ho Gaye (Kalank)

Pritam Chakraborty/Shreya Ghoshalhuatong
bellajess1huatong
เนื้อเพลง
บันทึก
सा सा सा रे रे मा गा पा, मा गा पा

धा पा मा गा, धा पा मा गा, गा

मा गा रे सा सा नि नि सा...

दी नहीं दुआ भले

ना दी कभी बद-दुआ

ना ख़फ़ा हुए

ना हम हुए कभी बेवफ़ा

तुम मगर बेवफ़ा हो गए

क्यूँ ख़फ़ा हो गए?

कि तुमसे जुदा होके हम

तबाह हो गए

तबाह हो गए

तबाह हो गए

तबाह हो गए

फिर अखियन में दीद के तेरी दीप जला जाना

मोहे छोड़ के जाने की ख़ातिर ही लौट के आ जाना

फिर अखियन में दीद के तेरी दीप जला जाना

मोहे छोड़ के जाने की ख़ातिर ही लौट के आ जाना

हाँ, ग़ैर के हमनवा हो गए

क्यूँ ख़फ़ा हो गए?

कि तुमसे जुदा होके हम

तबाह हो गए

तबाह हो गए

तबाह हो गए

तबाह हो गए

हाँ, सज्दे में हमने माँगा था

उमर भी हमारी लग जाए तुमको

ख़ुद से ही तौबा करते थे

नज़र ना हमारी लग जाए तुमको

हाँ, सज्दे में हमने माँगा था

उमर भी हमारी लग जाए तुमको

ख़ुद से ही तौबा करते थे

नज़र ना हमारी लग जाए तुमको

हम मगर...

हम मगर ना-गवारा तुम्हें

किस तरह हो गए?

कि तुमसे जुदा होके हम

तबाह हो गए

तबाह हो गए

तबाह हो गए

तबाह हो गए

तबाह हो गए

เพิ่มเติมจาก Pritam Chakraborty/Shreya Ghoshal

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ