menu-iconlogo
huatong
huatong
เนื้อเพลง
บันทึก
कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता हैं

कि ज़िंदगी तेरी जुल्फों कि नर्म छांव में गुजरने पाती

तो शादाब हो भी सकती थी

यह रंज-ओ-ग़म कि सियाही जो दिल पे छाई हैं

तेरी नज़र कि शुओं में खो भी सकती थी

मगर यह हो न सका

कभी कभी मेरे दिल में ख़याल आता है

कभी कभी मेरे दिल में ख़याल आता है

के जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिये

के जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिये

तू अबसे पहले सितारों में बस रही थी कहीं

तू अबसे पहले सितारों में बस रही थी कहीं

तुझे ज़मीं पे बुलाया गया है मेरे लिये

तुझे ज़मीं पे बुलाया गया है मेरे लिये

कभी कभी मेरे दिल में ख़याल आता है

के ये बदन ये निगाहें मेरी अमानत हैं

के ये बदन ये निगाहें मेरी अमानत हैं

ये गेसुओं की घनी छाँव हैं मेरी ख़ातिर

ये होंठ और ये बाहें मेरी अमानत हैं

ये होंठ और ये बाहें मेरी अमानत है

कभी कभी मेरे दिल में ख़याल आता है

कभी कभी मेरे दिल में ख़याल आता है

के जैसे बजती हैं शहनाइयां सी राहों में

सुहाग रात है घूँघट उठा रहा हूँ मैं

सुहाग रात है घूँघट उठा रहा हूँ मैं

सिमट रही है तू शरमा के अपनी बाहों में

सिमट रही है तू शरमा के अपनी बाहों में

कभी कभी मेरे दिल में ख़याल आता है

में जनता हु मेरे हमनफ़ज़

मगर युही कभी कभी मेरे दिल में ख़याल आता है

เพิ่มเติมจาก Priyangbada Banerjee/Shwapnil Shojib/Amitabh Bachchan

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ