menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya

Raghav/Asees Kaur/Tanishk Bagchihuatong
เนื้อเพลง
บันทึก
Yeah (yeah)

Yeah

Yeah

Yeah

रख लूँ सजा के, तुझे सीने से लगा के

आजा, गले लग जा, गले लग जा

ख़्वाब बना के, तुझे दिल में छुपा के रखूँ

मेरे पास आ, मेरे पास आ

दो मुलाक़ातों में, काली ये रातों में

बातों ही बातों में दिल दे दिया (excuse me)

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया

बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया

बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया

इस दिल की राहों से, बहकी निगाहों से

क़ातिल अदाओं से तुझ को है फँसाना

कुछ मीठी बातों से, कुछ झूठे वादों से

पक्के इरादों से दिल को है चुराना

रख लूँ सजा के, तुझे सीने से लगा के

आजा, गले लग जा, गले लग जा

ख़्वाब बना के, तुझे दिल में छुपा के रखूँ

मेरे पास आ, मेरे पास आ

दो मुलाक़ातों में, काली ये रातों में

बातों ही बातों में दिल दे दिया

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया

बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया

बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया

เพิ่มเติมจาก Raghav/Asees Kaur/Tanishk Bagchi

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ