menu-iconlogo
huatong
huatong
เนื้อเพลง
บันทึก
नैन तुमको चुने

बस बात दिल की सुने

दुनिया को भूल कर

तेरे ही ख़्वाब बुने

तुझमें औ' ख़ुदा में कोई फ़र्क़ ना जाने

हम तो दीवाने, दीवाने, तेरे दीवाने हैं, दीवाने

हम तो दीवाने, दीवाने, तेरे दीवाने हैं, दीवाने

तुझमें औ' ख़ुदा में कोई फ़र्क़ ना जाने

हम तो दीवाने, दीवाने, तेरे दीवाने हैं, दीवाने

दीवाने, दीवाने, दीवाने तेरे हम तो

ਓ, ਮਾਹੀ, तेरे दीवाने, दीवाने, दीवाने तेरे हम तो

माँग लूँ मैं तुझे, कोई सितारा टूटे

जुड़ के ना फ़िर कभी रिश्ता हमारा टूटे

रातों का पता नहीं, कब सवेरे हुए

वक़्त भी देखा ना जब से तेरे हुए

तुझे अपना है कहना, ਵੇ मैं तेरे ਨਾਲ रहना

देखने के तुझे हम ढूँढे बहाने

हम तो दीवाने, दीवाने, तेरे दीवाने हैं, दीवाने

हम तो दीवाने, दीवाने, तेरे दीवाने हैं, दीवाने

तुझमें औ' ख़ुदा में कोई फ़र्क़ ना जाने

हम तो दीवाने, दीवाने, तेरे दीवाने हैं, दीवाने

दीवाने, दीवाने, दीवाने तेरे हम तो

ਓ, ਮਾਹੀ, तेरे दीवाने, दीवाने, दीवाने तेरे हम तो

เพิ่มเติมจาก Rajat Nagpal/Rana Sotal/Yasser Desai

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ