menu-iconlogo
logo

Ro Raha Hoon

logo
เนื้อเพลง
याद वो पल है सारे मुझे

खास जो दोनों ने बनाये थे

पास फिर क्यों बुलाया आपने

जब साथ ही छूटना था बाद मे

तेरा दिन तेरी शाम

मुझको रात भर जगाए

तन्हा ना सोता हू कही आँखे भर ना आए

बाकी है थोड़ी सी खुशियां मेरे हिस्से की

पूरी हो आज भी ये ही चाहूं दिल से

रो रहा हूं

मैं रो रहा हूं

तुझसे जुदा हो के

मैं रो रहा हूं

किसको ख़बर थी किसको ना पता चला

धीरे धीरे रास्ते होए जुदा

दोनो ने कोशिश की थी वापिस आने की

पर किस्मत के आगे सारे फैसले खफा

चढ़ता है सर् पे भी तेरा इश्क़ जादू सा

हो के गुम मैं फिरू ले के ख्वाब रातों का

बातों मैं अब कहा तेरी याद बाकी है

तन्हा तो तुम भी हो आंखे जान जाती है

मैं रो रहा हूं

मैं रो रहा हूं

तुझसे जुदा हो के

मैं रो रहा हूं

Ro Raha Hoon โดย Rajeev Mahour/Hiteshsk – เนื้อเพลง & คัฟเวอร์