menu-iconlogo
logo

Alvida

logo
เนื้อเพลง
मिलके भी हम मिल ना सके

क्या थी कमी क्यूँ दूर हो गये

देखे थे जो हमने वो ख्वाब

क्यों इस तरह क्यूँ चूर हो गये

पलके है भीगे समझ ना आये क्या हुआ

अलविदा अलविदा अलविदा क्यूँ कह दिया

अलविदा अलविदा अलविदा क्यूँ कह दिया

माना हैं की तुझको है शिकायत

गलतिया होगी मेरी शायद

लौट के आजा माफ़ करदे

ज़िद छोड़ दे

अलविदा अलविदा अलविदा क्यूँ कह दिया

अलविदा अलविदा अलविदा क्यूँ कह दिया

अधूरा हर लम्हा मेरा

दर्द को तेरे सेह रहा है

तुझे क्या एहसास भी है

बिन तेरे कैसे जी रहा है

हम एक गम हर एक पल

कमी तेरी मुझे खले

ना जाने ये तेरे मेरे

अलग हुए क्यूँ रास्ते

माना की तुझको है शिकायत

गलतिया होगी मेरी शायद

लौट के आजा माफ़ कर दे

ज़िद छोड़ दे

अलविदा अलविदा अलविदा क्यूँ कह दिया

अलविदा अलविदा अलविदा क्यूँ कह दिया.

Alvida โดย Saaj Bhatt – เนื้อเพลง & คัฟเวอร์