menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Le Chale (Lofi Flip)

Saawariya & Ranbir Kapoor/Vibiehuatong
palabrica_mjejhuatong
เนื้อเพลง
บันทึก
ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म

चाँदनी मुस्कुराए

जब हवा कुछ कहे

समझो मेरी सदायें

हैं तेरे साथ में

जो घना हो फ़िज़ा में अंधेरा

लाएँगे हम सवेरे तेरे लिए

ले चले ले चले

यादों के ये काफिले

जाएँगे हम जहाँ

ये ज़मीन आसमान मिले

जब कभी जिंदगानी, तुझको तनहा लगे

जब कभी अश्क आये, दिल तुम्हारा भुजे

जब कभी चैन खोये हो परेशान

देख लो हम वहीँ है तेरे सामने

ले चले, ले चले

यादों के ये काफिले

जायेंगे हम जहाँ

ये ज़मीन आसमान मिले

เพิ่มเติมจาก Saawariya & Ranbir Kapoor/Vibie

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ