menu-iconlogo
huatong
huatong
เนื้อเพลง
บันทึก
उँचे रहे जो तेरे कद से इरादे

तो ये फ़लक मग़रूर

है ठान लिया हमने, सूरज सा जलना है

सपनों को दो परवाज़ अगर उड़ने की तमन्ना है

(है ठान लिया हमने, सूरज सा जलना है)

(सपनों को दो परवाज़ अगर उड़ने की तमन्ना है)

ओ-ओ-ओ-ओ

ओ-ओ-ओ-हो

ओ-ओ-ओ-ओ

है ठान लिया

ओ-ओ-ओ-ओ

ओ-ओ-ओ-हो

ओ-ओ-ओ-ओ

है ठान लिया

उँचे रहे जो तेरे कद से इरादे तो ये फ़लक मग़रूर

बेबस होके तेरे आगे दिखेगा मजबूर

ओ-ओ-ओ-ओ

तुम-ता-ना-ना, तुम-ता-ना-ना

तुम-ता-ना-ना-ना-ना-ना

तुम-ता-ना-ना-ना-ना-ता-रे

ओ-ओ-ओ-ओ

तुम-ता-ना-ना, तुम-ता-ना-ना (ओ-ओ-ओ-ओ)

तुम-ता-ना-ना-ना-ना-ना (ओ-ओ-ओ-ओ)

तुम-ता-ना-ना-ना-ना-ता-रे (hey!)

हो भले कोहरा घना, तू मगर ग़म ना मना

ज़रा क़दम बढ़ा, ये छ्ट जाएगा

(हो भले कोहरा घना, तू मगर ग़म ना मना)

(ज़रा क़दम बढ़ा, ये छ्ट जाएगा, हो)

नज़रिया बदल के, नज़ारें बदल दे

ख़िलाफ़त के सारे इशारे बदल दे

पैरों पे आके तेरे मंज़िल झुकेगी ज़ुरूर

हो-ओ-ओ-ओ-ओ

हो-ओ-ओ-ओ-हो

हो-ओ-ओ-ओ-ओ

(है ठान लिया)

हो-ओ-ओ-ओ-ओ

हो-ओ-ओ-ओ-हो

हो-ओ-ओ-ओ-ओ

रै ठान लिया

(है ठान लिया हमने, सूरज सा जलना है)

(सपनों को दो परवाज़ अगर उड़ने की तमन्ना है)

हो-ओ-ओ-ओ-ओ

हो-ओ-ओ-ओ-ओ

हो-ओ-ओ-ओ-ओ

है ठान लिया

हो-ओ-ओ-ओ-ओ (होगी)

हो-ओ-ओ-ओ-ओ

हो-ओ-ओ-ओ-ओ

(है ठान लिया)

हे, जोगी रे जोगी, तेरे मन के सितारे कर देंगे रे मौज-मिनारे

रब बख़्शेगा तुझको किनारे

हो, जोगी रे जोगी, तेरे मन के सितारे कर देंगे रे मौज-मिनारे

रब बख़्शेगा तुझको किनारे

เพิ่มเติมจาก Sachin-Jigar/Sukhwinder Singh/Taniskaa Sanghvi

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ