menu-iconlogo
logo

Itne Pyaar Se (Thoda Darr Lagta Hai)

logo
เนื้อเพลง
तुमसे हारना भी अच्छा लगता है

कुछ भी ना करना

कुछ भी करना अच्छा लगता है

तुम्हारी हँसी और नाराज़गी

तुम्हारा ही साथ, और याद

थोड़े दूर, पर दिल के पास

इतने प्यार से भी थोड़ा डर लगता है

तेरे साथ पर ये डर भी अच्छा लगता है

तुम्हारी खुशी और आँखें भरी

तुम्हारा ही साथ, और याद

यूँ ही मिलने का फिर इंतज़ार

तुमसे हारना भी अच्छा लगता है

थोड़ी देर ही सही, थोड़े खो गए थे हम

कहीं बीच में वक्त छोड़ आए हम

रोके रुकता नहीं

दिल बेपरवाह लगता है

बूझे बुझता नहीं

दिल लौ जैसे जलता रहता है

मैं हूँ खुशनसीब कि तुम हो क़रीब

तुम्हारा ही साथ, ये फ़रहत

जीने का फिर इंतज़ार

तुमसे हारना भी अच्छा लगता है

Itne Pyaar Se (Thoda Darr Lagta Hai) โดย Sanjeeta Bhattacharya/Tanmaya Bhatnagar – เนื้อเพลง & คัฟเวอร์