menu-iconlogo
huatong
huatong
semwal-tishnagi-cover-image

Tishnagi

Semwalhuatong
pablosolterohuatong
เนื้อเพลง
บันทึก
तेरा ये नशा

मुझपे यूँ चढ़ा

तेरा ही पता

ढूंढता में फिर रहा

बातों में तू

दिल में बस गयी है

देखु जिधर

तू ही दिख रही है

चारों तरफ

तेरी तिशनगी है

जाऊ किधर

तू मुझमें ही कहीं है

तेरे पावं के निशान

ले जाएँगे जहा

छोड़के दुनिया जहाँ

बना लू में घर वहाँ

रातों में तू

ख्वाबों में तू ही है

बाहों में अब

तेरी ही कमी है

चारों तरफ

तेरी तिशनगी है

जाऊ किधर

तू मुझमें ही कहीं है

जो कहना था कह दिया

मुझमे है जो इश्क़ सा बह रहा

क्या तुझमे भी है रवाँ?

बातों में तू

दिल में बस गयी है

देखु जिधर में

तू ही दिख रही है

चारों तरफ

तेरी तिशनगी है

जाऊ किधर

तू मुझमें ही कहीं है

रातों में तू

ख्वाबों में तू ही है

बाहों में अब

तेरी ही कमी है

चारों तरफ

तेरी तिशनगी है

जाऊ किधर

तू मुझमें ही कहीं है

เพิ่มเติมจาก Semwal

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ