menu-iconlogo
huatong
huatong
เนื้อเพลง
บันทึก
Sez on the Beat

हे हो

क्या है तेरा नाम, क्या तेरी पहचान है?

हे हो

क्या है तेरी काम, तू किसकी संतान है?

हे हो

ना तू Shahrukh Khan है ना ही Salman है

हे हो

तुझ जैसे यहाँ धुल है

ये रेगिस्तान है

हे हो

तुझ जैसे यहाँ धुल है

ये रेगिस्तान है

हे हो

गंगा गंगा गंगाधर ही शक्तिमान है

हे हो

गंगा गंगा गंगाधर ही शक्तिमान है

हे हो

चल कट चल कट चल कट

तू कुछ भी खा

या कही भी जा

तुझको मुझसे क्या?

मैं गंगाधर, झट्ट से शक्तिमान

है बस party कहाँ?

किस जाती का, ना, किस माटी का

है बना तू चल चल foreign चल

या दू फार्म भर तेरा...

फाटक बन्द

छोले तू कुलचा जाएगा कर नाटक बन्द

चल चाट अब कम्

होगा तू बुली

फिर बोलेगा दोनों को जह्पना

जहा पर हम आती कम् बॉस ये जो डाले गनंद

ऊपर हम काफी

क्या भिड़ेंगे बालक अब

जोन ऐसा पाइप से खींचा

जो पोपोई ने पालक अब

हे हो

ऐसा भी वक़्त था जब्ब

सिक्के, नहीं थे

दिया दिलबाग सी था होता यहाँ टॉस

अरे देवी जी

अब dame करे टॉस

पूरा game on lock पूरा हाँ

अरे देवीजी

तू हलवा है सूजी का

मैं देखु तेरी सूजी पड़ी

क्या मई आके काबू तेरी soul ठीक

जैसे मेरा मोची नाम है

Up करू zip, flip मारु जैसे Honda करे कोचिकामे

हे हो

क्या है तेरा नाम, क्या तेरी पहचान है?

हे हो

क्या है तेरी काम, तू किसकी संतान है?

हे हो

ना तू Shahrukh Khan है ना ही Salman है

हे हो

तुझ जैसे यहाँ धुल है

ये रेगिस्तान है

हे हो

तुझ जैसे यहाँ धुल है

ये रेगिस्तान है

हे हो

गंगा गंगा गंगाधर ही शक्तिमान है

हे हो

गंगा गंगा गंगाधर ही शक्तिमान है

हे हो

चल कट चल कट चल कट

गण करे खूब बंग

चला तू

मैं बना लू कंग

जला तू भयंकर ही

है मैं हु कैमम बड़ा

इन भाइयो को दू भें बना

तेरा new plan बना

अब बस बजने दो

कहना है केहेले पर

भेजे को ठंडा रख देने को डंडा रख

हाथो के आगे कटोरी में डंडा रख

क्युकी ये सीख है भीख है

मू खोलो उतना ही जितनी तमीज है

हम बद्तमीज़ है, फाड़ेंगे मूठ उकुआडे क्या बे खबीस के?

जाने क्यों जी में है किल्विष तू पालइ क्या पार्टी यहाँ होगी मुलायम?

बज़ ता रह बज़ता रह बज़ता एंड हेरे को रहे दे कायम

गंगा, शक्ति, गंगा

अरे देवी जी

गंगा, शक्ति, गंगा

अरे देवी जी

ताली बाला सीधे मौत की बदौलत देनी पड़े सीधे मौत ना ये नौबत आने देनी थे

हे हो

क्या है तेरा नाम, क्या तेरी पहचान है?

हे हो

क्या है तेरी काम, तू किसकी संतान है?

हे हो

ना तू Shahrukh khan है ना ही Salman है

हे हो

तुझ जैसे यहाँ धुल है

ये रेगिस्तान है

तुझ जैसे यहाँ धुल है

ये रेगिस्तान है

हे हो

गंगा गंगा गंगाधर ही शक्तिमान है

हे हो

गंगा गंगा गंगाधर ही शक्तिमान है

हे हो

चल कट चल कट चल कट

เพิ่มเติมจาก Sez On The Beat/Seedhe Maut

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ