menu-iconlogo
huatong
huatong
เนื้อเพลง
บันทึก
हम्म हम्म हम्म हम्म

इतना तुम्हें चाहना है, ना सोच सकोगी

किस हद तक जाना है, ना सोच सकोगी

तेरी-मेरी बातें हों, भीगी-भीगी रातें हों

यूँ ही मुलाक़ातें हों

ऐसे मिल जाएँ हम, हर दूरी हो कम

बस दिल ही गँवाना है

इतना तुम्हें चाहना है, ना सोच सकोगी

I just wanna be with you

Be with you, be with you

'Til the end of this world

'Til the end of this life

I will be with you

महसूस हो तेरी कमी जो साथ तू ना हो

जो लब पे मेरे ना रहे वो बात तू ना हो

तुझे बस पाना है, सब से छुपाना है

तुम को बताना है

यूँ ही मिल जाएँ हम, हर दूरी को कम

इक दिन तुम्हें आना है

इतना तुम्हें चाहना है, ना सोच सकोगी

किस हद तक जाना है, ना सोच सकोगी

हम्म हम्म हम्म हम्म

हम्म हम्म हम्म हम्म

เพิ่มเติมจาก Shashaa Tirupati/Tanishk Bagchi/Yaseer Desai

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ