menu-iconlogo
huatong
huatong
เนื้อเพลง
บันทึก
एहसान तेरा होगा मुझ पर

दिल चाहता है वो कहने दो

मुझे तुमसे मुहब्बत हो गई है

मुझे पलकों की छाँओ में रहने दो

एहसान तेरा होगा मुझ पर

तुमने मुझको हंसना सिखाया

ओ ओ तुमने मुझको हंसना सिखाया

रोने कहोगे रो लेंगे अब

रोने कहोगे रो लेंगे अब

आँसू का हमारे ग़म ना करो

वो बहते हैं तो बहने दो

मुझे तुमसे मुहब्बत हो गई है

मुझे पलकों की छाँओ में रहने दो

एहसान तेरा होगा मुझ पर

चाहे बना दो चाहे मिटा दो

आ आ चाहे बना दो चाहे मिटा दो

मर भी गए तो देंगे दुआएं

मर भी गए तो देंगे दुआएं

उड़ उड़ के कहेगी ख़ाक सनम

ये दर्द ए मुहब्बत सहने दो

मुझे तुमसे मुहब्बत हो गई है

मुझे पलकों की छाँओ में रहने दो

एहसान तेरा होगा मुझ पर

เพิ่มเติมจาก Shibani Kashyap/Abhishek Raina Devotees Insanos

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ