menu-iconlogo
huatong
huatong
shivi-kisi-ki-muskurahaton-pe---acoustic-cover-image

Kisi Ki Muskurahaton Pe - Acoustic

Shivihuatong
mickilooperhuatong
เนื้อเพลง
บันทึก
किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार

किसीका दर्द मिल सके तो ले उधार

किसीके वास्ते हो तेरे दिल में प्यार

जीना इसी का नाम है

किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार

किसीका दर्द मिल सके तो ले उधार

किसीके वास्ते हो तेरे दिल में प्यार

जीना इसी का नाम है

माना अपनी जेब से फ़कीर हैं

फिर भी यारों दिल के हम अमीर हैं

माना अपनी जेब से फ़कीर हैं

फिर भी यारों दिल के हम अमीर हैं

मिटे जो प्यार के लिये वो ज़िन्दगी

जले बहार के लिये वो ज़िन्दगी

किसी को हो न हो हमें तो ऐतबार

जीना इसी का नाम है

किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार

किसीका दर्द मिल सके तो ले उधार

किसीके वास्ते हो तेरे दिल में प्यार

जीना इसी का नाम है

เพิ่มเติมจาก Shivi

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ