menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Pitah Se Hai Naam Tera

Sonu Nigam/Meet Broshuatong
natigyrl4huatong
เนื้อเพลง
บันทึก
पिता से है नाम तेरा

पिता पहचान तेरी

जिये जिस सहारे पे तू

पिता से वो सांस मिली

है पिता रब तेरा

ईश्वर अल्लाह जितने भी रब हैं..

नूर तेरा तुझ में ही सब है..

हो ईश्वर अल्लाह जितने भी रब हैं..

नूर तेरा तुझ में ही सब है..

रब है…है…

तू ही सब है…है…

रब है…है…

तू ही सब है…है…

पिता का मोल है क्या

पास रह के जाना नहीं

प्यार पिता से करूँ

ये कह ना पाएं कभी

है पिता सब तेरा

ईश्वर अल्लाह जितने भी रब हैं..

नूर तेरा तुझ में ही सब है..

ईश्वर अल्लाह जितने भी रब हैं..

नूर तेरा तुझ में ही सब है..

पिता के आशीर्वाद से

तूने सब कुछ पाया है

क्या लेकर तू आया जग में

और क्या तूने कमाया है

पिता के आशीर्वाद से

तूने सब कुछ पाया है

क्या लेकर तू आया जग में

और क्या तूने कमाया है

पिता का रुतबा सब से ऊंचा

रब के रूप समान है

पिता की ऊँगली थाम के चलो तो

रास्ता भी आसान है

पिता का साया सर पे हो तो

कदमों में आकाश है

पिता है पूँजी खो जाए तो

फिर क्या तेरे पास है

पिता बिना ना हस्ती तेरी

ना कोई तेरा ठिकाना है

पिता के नाम से आना जग में

पिता के नाम से जाना है

पिता बिना ना हस्ती तेरी

ना कोई तेरा ठिकाना है

पिता के नाम से आना जग में

पिता के नाम से जाना है

ईश्वर अल्लाह जितने भी रब हैं..

नूर तेरा तुझ में ही सब है..

ईश्वर अल्लाह जितने भी रब हैं..

नूर तेरा तुझ में ही सब है..

เพิ่มเติมจาก Sonu Nigam/Meet Bros

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ