menu-iconlogo
huatong
huatong
soumya-mukherjee-sun-zara-mere-paas-aa-cover-image

Sun Zara Mere Paas Aa

Soumya Mukherjeehuatong
steelydenn007huatong
เนื้อเพลง
บันทึก
सुन ज़रा मेरे पास आ

अब बैठे हैं हम भी यहाँ

दिल के दरमियाँ

बारिशें हैं बारिशें हैं

तेरी ही बातों पे मैंने सज़ा ली है दुनिया यहाँ

दिल के दरमियाँ

बारिशें हैं बारिशें

अब तेरे बिना यहाँ मेरी साँसे

जैसे बिना निन्दिया की रातें हैं तो(हैं तो)

और तू ही मेरे दिल की रज़ा है

तेरे बिना दिल भी ख़फा है तो(हैं तो)

अब तो आती है बुलाती है

बिस्तर से यूँ गिराती है

कि सौं में बाहों में बस तेरी

जब बारिशें बरसती है

पागल जैसे थिरकती है

तुम जैसी हो बस वैसी ही रहो

เพิ่มเติมจาก Soumya Mukherjee

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ