menu-iconlogo
logo

Hans Ke Milna - Stebin Ben Version

logo
เนื้อเพลง
हो है वो इतने हसीन हमको है ये यकीन

हुस्न सारा उन्हीं पे ख़तम हो गया

जितने चेहरे थे बे नूर सब हो गए

हुस्न सारे ज़माने का कम हो गया

हम तो नादान थे इश्क़ के खेल में

हो हम तो नादान थे इश्क़ के खेल में

बेरुखी को भी चाहत समझते रहें

हंस के मिलना तो आदत थी उनकी मगर

हंस के मिलना तो आदत थी उनकी मगर

हमको देखो मोहब्बत समझते रहें

ख़्वाब ही ख़्वाब बस वो दिखाते रहें

ख़्वाब ही ख़्वाब बस वो दिखाते रहें

हमको देखो हकीकत समझते रहें

हंस के मिलना तो आदत थी उनकी मगर हो

हमने देखी है आँखें बहुत सी मगर

उनकी आँखों में लेकिन अलग बात है

हो हमने देखी है आँखें बहुत सी मगर

उनकी आँखों में लेकिन अलग बात है

बात करती हुई मुस्कुराती हुई

ऐसी आँखों से पहली मुलाकात है

शौक़ बर्बाद होने का हमको भी था

इश्क़ में हम भी बर्बाद हो ही गए

बर्बाद हो ही गए

एक दफा तुम पलट कर तो देखो हमें

हम भी समझेंगे आबाद हो ही गए

हम तो अंजान थे उनकी नीयत से हो

हम तो अंजान थे उनकी नीयत से

उनको जागीर अपनी समझते रहें

हंस के मिलना तो आदत थी उनकी मगर

हंस के मिलना तो आदत थी उनकी मगर

हमको देखो मोहब्बत समझते रहें

ख़्वाब ही ख़्वाब बस वो दिखाते रहें

ख़्वाब ही ख़्वाब बस वो दिखाते रहें

हमको देखो हकीकत समझते रहें

हंस के मिलना तो आदत थी उनकी मगर हो

Hans Ke Milna - Stebin Ben Version โดย Stebin Ben/Amjad Nadeem Aamir – เนื้อเพลง & คัฟเวอร์