menu-iconlogo
huatong
huatong
sukhwinder-singhshreya-ghoshalvikram-montrose-kar-har-maidaan-fateh-from-sanju-cover-image

Kar Har Maidaan Fateh (From "Sanju")

Sukhwinder Singh/Shreya Ghoshal/Vikram Montrosehuatong
เนื้อเพลง
บันทึก
पिघला दे ज़ंजीरें

बना उनकी शमशीरें

कर हर मैदान फ़तेह, ओ बंदेया

कर हर मैदान फ़तेह

घायल परिंदा है तू

दिखला दे ज़िंदा है तू

बाक़ी है तुझमें हौसला

तेरे जुनूँ के आगे

अम्बर पनाहे मांगे

कर डाले तू जो फैसला

रूठी तक़दीरें तो क्या

टूटी शमशीरें तो क्या

टूटी शमशीरें से ही, हो-ओ

कर हर मैदान फ़तेह

कर हर मैदान फ़तेह

कर हर मैदान फ़तेह, रे बंदेया

हर मैदान फ़तेह

कर हर मैदान फ़तेह

कर हर मैदान फ़तेह

कर हर मैदान फ़तेह, रे बंदेया

हर मैदान फ़तेह

इन गर्दिशों के बादलों पे चढ़ के

वक़्त का गिरेबां पकड़ के

पूछना है जीत का पता, जीत का पता

इन मुठ्ठियों में चाँद तारे भर के

आसमां की हद से गुज़र के

हो जा तू भीड़ से जुदा, भीड़ से जुदा

भीड़ से जुदा

कहने को ज़र्रा है तू

लोहे का छर्रा है तू

टूटी शमशीरों से ही, हो-ओ

कर हर मैदान फ़तेह

कर हर मैदान फ़तेह

कर हर मैदान फ़तेह, रे बंदेया

हर मैदान फ़तेह

कर हर मैदान फ़तेह

कर हर मैदान फ़तेह

कर हर मैदान फ़तेह, ओ बंदेया

हर मैदान फ़तेह

कर हर मैदान फ़तेह

कर हर मैदान फ़तेह

कर हर मैदान फ़तेह, रे बंदेया

हर मैदान फ़तेह

तेरी कोशिशें ही कामयाब होंगी

जब तेरी ये ज़िद आग होगी

फूँक देंगी नाउम्मदियाँ, नाउम्मदियाँ

तेरे पीछे-पीछे रास्ते ये चल के

बाहों के निशानों में ढल के

ढूँढ लेंगे अपना आशियाँ

अपना आशियाँ, अपना आशियाँ

लम्हों से आँख मिला के

रख दे जी जान लड़ा के

टूटी शमशीरों से ही, हो-ओ

कर हर मैदान, हर मैदान

हर मैदान, हर मैदान

कर हर मैदान फ़तेह

कर हर मैदान फ़तेह

कर हर मैदान फ़तेह, ओ बंदेया

हर मैदान फ़तेह

कर हर मैदान फ़तेह

कर हर मैदान फ़तेह

कर हर मैदान फ़तेह, ओ बंदेया

हर मैदान फ़तेह

कर हर मैदान फ़तेह

कर हर मैदान फ़तेह

कर हर मैदान फ़तेह, रे बंदेया

हर मैदान फ़तेह

कर हर मैदान फ़तेह, रे बंदेया

हर मैदान फ़तेह

เพิ่มเติมจาก Sukhwinder Singh/Shreya Ghoshal/Vikram Montrose

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ