menu-iconlogo
logo

Mere Samnewali Khidki Mein

logo
เนื้อเพลง
अरे हे

ला ला ला

हम्म हे हे

मेरे सामने वाली खिड़की में

एक चांद का टुकड़ा रहता है

मेरे सामने वाली खिड़की में

एक चांद का टुकड़ा रहता है

अफ़सोस ये है के वो हमसे

कुछ उखड़ा-उखड़ा रहता है

मेरे सामने वाली खिड़की में

एक चांद का टुकड़ा रहता है

जिस रोज़ से देखा है उसको

हम शमां जलाना भूल गए

दिल थाम के ऐसे बैठे हैं

कहीं आना-जाना भूल गए

अब आठ पहर इन आँखों में

वो चंचल मुखड़ा रहता है

मेरे सामने वाली खिड़की में

एक चांद का टुकड़ा रहता है

बरसात भी आकर चली गई

बादल भी गरज कर बरस गए

बरसात भी आकर चली गई

बादल भी गरज कर बरस गए

पर उसकी एक झलक को हम

ऐ हुस्न के मालिक तरस गए

कब प्यास बुझेगी आँखों की

दिन रात ये दुखड़ा रहता है

मेरे सामने वाली खिड़की में

एक चांद का टुकड़ा रहता है

अफ़सोस ये है के वो हमसे

कुछ उखड़ा-उखड़ा रहता है

मेरे सामने वाली खिड़की में

एक चांद का टुकड़ा रहता है

Mere Samnewali Khidki Mein โดย Sunil Kapoor – เนื้อเพลง & คัฟเวอร์