menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Naam Goom Jayega

Tapati Dashuatong
nathalig86huatong
เนื้อเพลง
บันทึก
नाम गुम जाएगा

चेहरा ये बदल जाएगा

मेरी आवाज़ ही पहचान है

गर याद रहे

नाम गुम जाएगा

चेहरा ये बदल जाएगा

मेरी आवाज़ ही पहचान है

गर याद रहे

वक्त के सितम कम हसीं नहीं

आज है यहाँ कल कहीं नहीं

वक्त से परे अगर मिल गए कहीं

मेरी आवाज़ ही ही पहचान है

गर याद रहे

ओ नाम गुम जाएगा

चेहरा ये बदल जाएगा

मेरी आवाज़ ही पहचान है

गर याद रहे

जो गुज़र गई कल की बात थी हो

उम्र तो नहीं एक आस थी

रात का सिरा अगर फिर मिले कहीं

मेरी आवाज़ ही पहचान है

गर याद रहे

ओ नाम गुम जाएगा

चेहरा ये बदल जाएगा

मेरी आवाज़ ही पहचान है

गर याद रहे

दिन ढले जहाँ रात पास हो ओ

ज़िन्दगी की लौ ऊँची कर चलो

याद आए गर कभी जी उदास हो

मेरी आवाज़ ही पहचान है

गर याद रहे

ओ नाम गुम जाएगा

चेहरा ये बदल जाएगा

मेरी आवाज़ ही पहचान है

गर याद रहे

เพิ่มเติมจาก Tapati Das

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ