menu-iconlogo
logo

Dev Anand Mixed Song

logo
เนื้อเพลง
अभी ना जाओ छोड़कर कर दिल अभी भरा नहीं

अभी ना जाओ छोड़कर कर दिल अभी भरा नहीं

अभी अभी तो आई हो, अभी अभी तो

अभी अभी तो आई हो, बहार बन के छाई हो

हवा ज़रा महक तो ले, नजर ज़रा बहक तो ले

ये शाम ढल तो ले ज़रा

ये शाम ढल तो ले ज़रा,

ये दिल संभल तो ले ज़रा

मैं थोड़ी देर जी तो लूँ,

नशे के घूँट पी तो लूँ

नशे के घूँट पी तो लूँ

अभी तो कुछ कहा नहीं,

अभी तो कुछ सूना नहीं

अभी ना जाओ छोड़कर कर दिल अभी भरा नहीं

फूलों के रंग से, दिल की कलम से

तुझको लिखी रोज़ पाती

कैसे बताऊँ, किस किस तरह से

पल पल मुझे तू सताती

तेरे ही सपने, लेकर के सोया

तेरी ही यादों में जागा

तेरे खयालों में उलझा रहा यूँ

जैसे के माला में धागा

हाँ, बादल बिजली चंदन

पानी जैसा अपना प्यार

लेना होगा जनम हमें, कई कई बार

हाँ, इतना मदिर, इतना

मधुर तेरा मेरा प्यार

लेना होगा जनम हमें, कई कई बार

ZZoooo ZZoo ZZu ZZu ZZU ZZU ZZU

diri dee hee hee hee hee

diri dee heee hee hee hee

diri dee heeeeeee

ये दिल, ना होता बेचारा

कदम, न होते आवारा

जो खूबसूरत कोई अपना हमसफ़र होता

ओ ओ ओ ये दिल, न होता बेचारा ...

अरे सुना, जब से ज़माने हैं बहार के

हम भी, आये हैं राही बनके प्यार के

अरे सुना, जब से ज़माने हैं बहार के

हम भी, आये हैं राही बनके प्यार के

कोई न कोई बुलायेगा

पड़े हैं हम भी राहों में

ये दिल, ना होता बेचारा

कदम, न होते आवारा

जो खूबसूरत कोई अपना हमसफ़र होता

ho ho ho

खोया खोया चांद, खुला आसमां

आँखों में सारी रात जाएगी

तुमको भी कैसे नींद आएगी, हो

खोया खोया चांद, खुला आसमां

आँखों में सारी रात जाएगी

तुमको भी कैसे नींद आएगी

हो खोया खोया चांद

मस्ती भरी, हवा जो चली

मस्ती भरी, हवा जो चली

खिल खिल गई, ये दिल की कली

मन की गली में है खलबली

कि उनको तो बुलाओ, ओ हो ...

खोया खोया चांद, खुला आसमां

आँखों में सारी रात जाएगी

तुमको भी कैसे नींद आएगी

हो खोया खोया चांद

Dev Anand Mixed Song โดย Various Artists – เนื้อเพลง & คัฟเวอร์