menu-iconlogo
huatong
huatong
เนื้อเพลง
บันทึก
जाने तू दिल में क्या मेरे

जानु मैं दिल में क्या तेरे

फिर भी हैं बातें कई

अब तक ना हमने कही

अश्को में बह जाये ना

मेरा दिल ये डरता है क्यूं

इश्क़ करू करता रहु

मर के भी तेरा रहु

तेरी यादे लेके चला

कहे दिल का ये रास्ता

लौट कर जो मैं ना आया

देना मुझको भुला

तू जो दूर है

बेसांस हु बेजान हु

तेरी जो रिज़ा है

कैसे बता मान लू

इश्क़ करू करती रहु

मरते भी तेरी रहूं

तेरे साथ मेरी दुआ

रहे यार जैसे हवा

मैने सारी मन्नतो में

नाम तेरा लिखा

रब जो दे इजाजत

रब का लिखा मैं मोड़ दू

तुझसे किस्मतो के

तारे सब जोड़ दू

इश्क़ करू करती रहु

मर के भी तेरी रहु

เพิ่มเติมจาก Vishal Chandrashekhar/Shashwat Singh/Arunita Kanjilal

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ