menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Milenge Hum Nahi

Aditya Dev/Kunaal Vermaahuatong
pdl1101huatong
Şarkı Sözleri
Kayıtlar
ये प्यार प्यार क्या लगा रखा है

तूने दिल में तो मेला लगा रखा है

ये प्यार प्यार क्या लगा रखा है

तूने दिल में तो मेला लगा रखा है

बिकते नहीं यहाँ दिल

ये इश्क़ की महफ़िल

लगाओ ये फ़रेब की दुकान और कहीं

मेरे जैसे तो मिलेंगे

मिलेंगे हम नहीं

मेरे जैसे तो मिलेंगे

मिलेंगे हम नहीं

हैं तेरे यार बड़े, मेरे भी कम नहीं

मेरे जैसे तो मिलेंगे

मिलेंगे हम नहीं

थी नहीं ये हमें जानकारी

कड़वी होगी इश्क़ की ये सुपारी

थी नहीं ये हमें जानकारी

कड़वी होगी इश्क़ की ये सुपारी

आएगा अब ना फ्लेवर कभी वो

डाल दे चाहे गुलकंद सारी

ये जान जान क्या लगा रखा है

जाने कितनों को चूना लगा रखा है

ये जान जान क्या लगा रखा है

जाने कितनों को चूना लगा रखा है

है साफ़ दिल हमारा यहाँ थूकना मना है

चबाओ झूठे प्यार का ये पान और कहीं

और हाँ मेरे जैसे तो मिलेंगे

मेरे जैसे तो मिलेंगे

मिलेंगे हम नहीं

मेरे जैसे तो मिलेंगे

मिलेंगे हम नहीं

चार साल से पागल बना रखा है

हर गली में तो आशिक़ बिठा रखा है

चार साल से पागल बना रखा है

हर गली में तो आशिक़ बिठा रखा है

चुम्मा तो दूर, अब हम छूने भी नहीं देंगे

मिटाओ जाकर जिस्म की थकान और कहीं

मेरे जैसे तो मिलेंगे

मिलेंगे हम नहीं

मेरे जैसे तो मिलेंगे

मिलेंगे हम नहीं

हैं तेरे यार बड़े, मेरे भी कम नहीं

मेरे जैसे तो मिलेंगे

मिलेंगे हम नहीं

Aditya Dev/Kunaal Vermaa'dan Daha Fazlası

Tümünü Görlogo

Beğenebilirsin