menu-iconlogo
huatong
huatong
Şarkı Sözleri
Kayıtlar
शंभु

शंभु

श्री महाकाल, मेरे स्वामी, भोलेनाथ

तेरे चरणों में जग सारा मग्न रहे, मग्न रहे

श्री महाकाल, अंतर्यामी, भैवरनाथ

सारे भक्तों के कष्टों को दूर करे, दूर करे

अलग-अलग हैं नाम तेरे, पर कम है तेरा एक (शंभु)

हाथ जोड़ सब नमन करें, सब करें रुद्र अभिषेक (ॐ)

भोले का जो ध्यान करे, वो काम करे है नेक (शंभु)

देवों के हैं देव हमारे, हर-हर महादेव

बनो योगी, पढ़ो मंतर

बोलो, "शंभु शिव शंकर"

तेरी भक्ति है निरंतर

बोलो, "शंभु शिव शंकर" (शंभु)

श्री महाकाल, मेरे स्वामी, भोलेनाथ

तेरे चरणों में जग सारा मग्न रहे, मग्न रहे

श्री महाकाल, अंतर्यामी, भैवरनाथ

सारे भक्तों के कष्टों को दूर करे, दूर करे

भोले (शंभु)

अमृत की हवा में जो विष पी जाए

नीलकंठ अचल हैं, ॐ नमः शिवाय

कण-कण में समाएँ, शिव गंगाधराय

महाकाल परम हैं, ॐ नमः शिवाय

अलग-अलग हैं नाम तेरे, पर कम है तेरा एक (शंभु)

हाथ जोड़ सब नमन करें, सब करें रुद्र अभिषेक (ॐ)

भोले का जो ध्यान करे, वो काम करे है नेक (शंभु)

देवों के हैं देव हमारे, हर-हर महदेव

बनो योगी, पढ़ो मंतर

बोलो, "शंभु शिव शंकर"

तेरी भक्ति है निरंतर

बोलो "हर-हर महादेव"

बनो योगी, पढ़ो मंतर

बोलो, "शंभु शिव शंकर"

तेरी भक्ति है निरंतर

बोलो, "शंभु शिव शंकर"

श्री महाकाल, मेरे स्वामी, भोलेनाथ

तेरे चरणों में जग सारा मग्न रहे, मग्न रहे

श्री महाकाल, अंतर्यामी, भैवरनाथ

सारे भक्तों के कष्टों को दूर करे, दूर करे

श्री महाकाल, मेरे स्वामी, भोलेनाथ

तेरे चरणों में जग सारा मग्न रहे, मग्न रहे

श्री महाकाल, अंतर्यामी, भैवरनाथ

सारे भक्तों के कष्टों को दूर करे, दूर करे

शंभु

Akshay Kumar/Sudhir Yaduvanshi/Vikram Montrose'dan Daha Fazlası

Tümünü Görlogo

Beğenebilirsin