menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Kaho Na Kaho (From "Murder")

Amir Jamal/Anu Malikhuatong
dilorenz4huatong
Şarkı Sözleri
Kayıtlar
कहो ना कहो, ये आँखें बोलती हैं

"ओ, सनम, ओ, सनम, ओ, मेरे सनम

मोहब्बत के सफ़र में ये सहारा है

वफ़ा के साहिलों का ये किनारा है"

कहो ना कहो, ये आँखें बोलती हैं

"ओ, सनम, ओ, सनम, ओ, मेरे सनम

मोहब्बत के सफ़र में ये सहारा है

वफ़ा के साहिलों का ये किनारा है"

बादलों से ऊँची उड़ान उनकी

सब से अलग पहचान उनकी

उनसे है प्यार की कहानी मंसूब

आती-जाती साँसों की रवानी मंसूब

बादलों से ऊँची उड़ान उनकी

सब से अलग पहचान उनकी

उनसे है प्यार की कहानी मंसूब

आती-जाती साँसों की रवानी मंसूब

تملي معاك

ولو حتي بعيد عني

في قلبي هواك

تملي معاك

تملي في بالي وف قلبي ولا بنساك

تملي واحشني لو حتي بكون وياك

कहो ना कहो, ये आँखें बोलती हैं

"ओ, सनम, ओ, सनम, ओ, मेरे सनम

मोहब्बत के सफ़र में तू हमारा है

अँधेरे रास्तों का तू सितारा है"

تملي حبيبي بشتاقلك

تملي عينيا تندهلك

ولو حواليا كل الكون

بكون يا حبيبي محتاجلك

तू ही जीने का सहारा है, मेरी मौजों का किनारा है

मेरे लिए ये जहाँ है तू, तुझे मेरे दिल ने पुकारा है

कहो ना कहो, ये साँसें बोलती हैं

"ओ, मेरे सनम, ओ, सनम, ओ, मेरे सनम

लबों पे नाम तेरे बस हमारा है

ये तेरा दिल भी, जानाँ, अब हमारा है"

कहो ना कहो, ये आँखें बोलती हैं

"ओ, मेरे सनम, ओ, सनम, ओ, मेरे सनम

मोहब्बत के सफ़र में ये सहारा है

वफ़ा के साहिलों का ये किनारा है"

ख़्वाबों में तुझको सँवारा है, जज़्बों में अपने उतारा है

मेरी ये आँखें जिधर देखें, तेरा ही तेरा नज़ारा है

ख़्वाबों में तुझको सँवारा है, जज़्बों में अपने उतारा है

मेरी ये आँखें जिधर देखें, तेरा ही तेरा नज़ारा है

ख़्वाबों में तुझको सँवारा है, जज़्बों में अपने उतारा है

मेरी ये आँखें जिधर देखें, तेरा ही तेरा नज़ारा है

ख़्वाबों में तुझको सँवारा है, जज़्बों में अपने उतारा है

मेरी ये आँखें जिधर देखें, तेरा ही तेरा नज़ारा है

Amir Jamal/Anu Malik'dan Daha Fazlası

Tümünü Görlogo

Beğenebilirsin