menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Teraa Meraa Ishk

Ankush Bhardwaj/Himesh Reshammiyahuatong
stephiej73huatong
Şarkı Sözleri
Kayıtlar
तुम्हें आज इश्क और मोहोब्बत की कहानी है सुनानी

चाँद रात आई है सुहानी

तेरा मेरा इश्क है

जैसे कोई कच्चा धागा

तेरा मेरा इश्क है

जैसे कोई कच्चा धागा

चाहे ये कच्चा धागा सही

मुझको यकीं है टूटेगा ना ये कभी

ओ जाना ये मेरा है वादा ये टूटेगा ना कभी

ओ जाना ये मेरा है वादा ये टूटेगा ना कभी

तेरी यादों के निशान

दिल से कभी मिटते नहीं

तू है जहां मैं भी वहाँ

जिस गली तू मैं भी वहीं

तेरा मेरा इश्क है

जैसे कोई कच्चा धागा

तेरा मेरा इश्क है

जैसे कोई कच्चा धागा

चाहे ये कच्चा धागा सही

मुझको यकीं है टूटेगा ना ये कभी

ओ जाना ये मेरा है वादा ये टूटेगा ना कभी

ओ जाना ये मेरा है वादा ये टूटेगा ना कभी

है मुनासिब अब यही

करलूं समझौता ये मैं

तेरे बिन अब जीना नहीं

लो ये केह देता हूँ मैं

तेरा मेरा इश्क है

जैसे कोई कच्चा धागा

तेरा मेरा इश्क है

जैसे कोई कच्चा धागा

चाहे ये कच्चा धागा सही

मुझको यकीं है टूटेगा ना ये कभी

ओ जाना ये मेरा है वादा ये टूटेगा ना कभी

ओ जाना ये मेरा है वादा ये टूटेगा ना कभी

Ankush Bhardwaj/Himesh Reshammiya'dan Daha Fazlası

Tümünü Görlogo