menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Dil ke tukde2 kerke muskura ke

Anshumanhuatong
🎶Anshuman🎙singh🎶huatong
Şarkı Sözleri
Kayıtlar
दिल के टुकड़े-टुकड़े कर के, मुस्कुराके चल दिए

दिल के टुकड़े-टुकड़े कर के, मुस्कुराके चल दिए

जाते-जाते ये तो बता जा, हम जिएँगे किसके लिए?

दिल के टुकड़े-टुकड़े कर के, मुस्कुराके चल दिए

दिल के टुकड़े-टुकड़े कर के, मुस्कुराके चल दिए

चाँद भी होगा, तारे भी होंगे

फूल चमन में प्यारे भी होंगे

लेकिन हमारा दिल ना लगेगा

भीगेगी जब-जब रात सुहानी

आग लगायेगी रुत मसतानी

तू ही बता कोई कैसे जिएँगा?

दिल के मारों को दिल के मालिक ठोकर लगा के चल दिए

दिल के टुकड़े-टुकड़े कर के, मुस्कुराके चल दिए

जाते-जाते ये तो बता जा, हम जिएँगे किसके लिए?

दिल के टुकड़े-टुकड़े कर के, मुस्कुराके चल दिए

रूठे रहेंगे आप जो हम से

मर जाएँगे हम भी कसम से

सून ले हाथ छुड़ाने से पहले

जान हमारी नाम पे तेरे

जाएँगी एक दिन दिलबर मेरे

सोच समझ ले जाने से पहले

यूँ अगर तुम दिल की तमन्ना को मिटा के चल दिए

दिल के टुकड़े-टुकड़े कर के, मुस्कुराके चल दिए

जाते-जाते ये तो बता जा, हम जिएँगे किसके लिए?

दिल के टुकड़े-टुकड़े कर के, मुस्कुराके चल दिए

Anshuman'dan Daha Fazlası

Tümünü Görlogo

Beğenebilirsin