menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Om Jai Jagdish Hare (ओम जय जगदीश हरे) - HD Track by-VRB

Anuradha Paudwalhuatong
⚡~VijayRaje~⚡huatong
Şarkı Sözleri
Kayıtlar
-^-

ॐ जय जगदीश हरे...

Track and Lyrics Arranged by-

Verified Singer -- VijayRaje_ßђ๏รคɭє

-^-

ॐ जय जगदीश हरे

स्वामी जय जगदीश हरे

भक्त जनों के संकट

दास जनों के संकट

क्षण में दूर करे

(ॐ जय जगदीश हरे)

जो ध्यावे फल पावे

दुःख बिन से मन का

(स्वामी दुख बिन से मन का)

सुख सम्पति घर आवे

सुख सम्पति घर आवे

कष्ट मिटे तन का

(ॐ जय जगदीश हरे)

मात पिता तुम मेरे

शरण गहूं किसकी

(स्वामी शरण गहूं किसकी)

तुम बिन और ना दूजा

तुम बिन और ना दूजा

आस करूँ जिसकी

(ॐ जय जगदीश हरे)

तुम पूरण परमात्मा

तुम अंतरयामी

(स्वामी तुम अंतरयामी)

पार ब्रह्म परमेश्वर

पार ब्रह्म परमेश्वर

तुम सबके स्वामी

(ॐ जय जगदीश हरे)

तुम करुणा के सागर

तुम पालनकर्ता

(स्वामी तुम पालनकर्ता )

मैं मूरख खलकामी

मैं सेवक तुम स्वामी

कृपा करो भर्ता

(ॐ जय जगदीश हरे)

तुम हो एक अगोचर

सबके प्राण पति

(स्वामी सबके प्राण पति)

किस विध मिलु दयामय

किस विध मिलु दयामय

तुम को मैं कुमति

(ॐ जय जगदीश हरे)

दीन बन्धु दुःख हर्ता

ठाकुर तुम मेरे

(स्वामी तुम ठाकूर मेरे)

अपने हाथ उठाओ

अपनी शरण लगाओ

द्वार पड़ा तेरे

(ॐ जय जगदीश हरे)

विषय-विकार मिटाओ

पाप हरो देवा

(स्वामी पाप हरो देवा)

श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ

श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ

सन्तन की सेवा

(ॐ जय जगदीश हरे)

तन मन धन सब तेरा

सब कुछ है तेरा

(स्वामी सब कुछ है तेरा)

तेरा तुझको अर्पण

तेरा तुझको अर्पण

क्या लागे मेरा

(ओम जय जगदीश हरे)

(ओम जय जगदीश हरे)

(स्वामी जय जगदीश हरे)

(भक्त ज़नो के संकट)

(भक्त ज़नो के संकट)

(क्षण में दूर करे)

(ॐ जय जगदीश हरे)

(ॐ जय जगदीश हरे)

(ॐ जय जगदीश हरे)

~`ꪜⱤᏰ ~.ᵗʳᵃᶜᵏˢ ~

Anuradha Paudwal'dan Daha Fazlası

Tümünü Görlogo