menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Laija

Arbin Soibamhuatong
n_polleyhuatong
Şarkı Sözleri
Kayıtlar
कही बन कर हवा

उड़ तो ना जाओगे

कही बन कर घटा

दिल पर छा जाओगे

कही बन कर हवा

उड़ तो ना जाओगे

कही बन कर घटा

दिल पर छा जाओगे

ये प्यार की बातें हैं

बातें रहने दो

जज़्बात की बातें हैं

बाते रहने दो

कही बन कर हवा

उड़ तो ना जाओगे

कही बन कर घटा

दिल पर छा जाओगे

कही बन कर हवा

उड़ तो ना जाओगे

कही बन कर घटा

दिल पर छा जाओगे

जबसे तुमको देखा मैंने

जिया बेचैन हैं

नींद नहीं आती मुझको

दिन चाहे रेन हैं

तेरे ख्वाब देखे हरदम

दिल नहीं मानता

तू हैं आशिक़ी बस

और नहीं जानता

साँसों को तुम मेरी

ले तो ना जाओगे

तुम मुझे छोड़ कर

उड़ तो ना जाओगे

कही बन कर हवा

उड़ तो ना जाओगे

कही बन कर घटा

दिल पर छा जाओगे

आके तेरी बाहों में खुशियां तमाम हैं

तू जो आयी जिंदगी में

खुदा का इनाम है

मोहब्बत को तेरी यारा

उम्र भर निभाऊंगा

है कसम दूर तुझसे

कभी ना जाऊँगा

प्यार में बेवफा

बन तो ना जाओगे

तुम मुझे छोड़ कर

उड़ तो ना जाओगे

कहीं बन कर हवा

उड़ तो ना जाओगे

कहीं बन कर घटा

दिल पर छा जाओगे

Arbin Soibam'dan Daha Fazlası

Tümünü Görlogo

Beğenebilirsin