menu-iconlogo
huatong
huatong
Şarkı Sözleri
Kayıtlar
आंसुओं ने नज़र में जगह बनायीं

ज़िन्दगी का हिस्सा बनी तन्हाई

आंसुओं ने नज़र में जगह बनायीं

ज़िन्दगी का हिस्सा बनी तन्हाई

पूरी होके भी पूरी ना हो सकी दुआ

तुझसे जुदा जुदा हुआ में जुदा हुआ

मुझसे खफा खफा यहाँ मेरा खुदा हुआ

तुझसे जुदा जुदा हुआ में जुदा हुआ

मुझसे खफा खफा यहाँ मेरा खुदा हुआ

तुझसे जुदा जुदा हुआ में जुदा हुआ

मुझसे खफा खफा यहाँ मेरा खुदा हुआ

करीब से गुज़र गया

क्यों मुझको तनहा कर गया

करीब से गुज़र गया

क्यों मुझको तनहा कर गया

खाली खाली दिल में एक दर्द ऐसा भर गया

जिसकी कहते हैं दुनिया में कोई नहीं दवा

तुझसे जुदा जुदा हुआ मैं जुदा हुआ

मुझसे खफा खफा यहाँ मेरा खुदा हुआ

तुझसे जुदा जुदा हुआ मैं जुदा हुआ

मुझसे खफा खफा यहाँ मेरा खुदा हुआ

तुझसे जुदा जुदा हुआ में जुदा हुआ

मुझसे खफा खफा यहाँ मेरा खुदा हुआ ओ

बेवजह सफर में था

पल दो पल नज़र में था

खामखा भटक गया

अच्छा भला दिल घर में था

कैसे बिन तेरे होगी ये ज़िन्दगी बता

तुझसे जुदा जुदा हुआ में जुदा हुआ

मुझसे खफा खफा यहाँ मेरा खुदा हुआ

Arijit Singh/Kumaar'dan Daha Fazlası

Tümünü Görlogo

Beğenebilirsin