है मेरे देश मेरी आंख का तारा है तू
है मेरे देश मेरे दिल का सहारा है तू
खून जितना है बदन में मैं बहा दूं तुझ पे
ऐ मेरी जान मुझे जान से प्यारा है तू
मैंने मांगी ही नहीं कोई खुशी तेरे सिवा
मैंने देखा ही नहीं ख्वाब कोई तेरे सिवा
यूं तो कितने ही उजालों ने पुकारा मुझको
मेरे दिल में कोई शम्मा ना जली तेरे सिवा
तू ही धारा है मेरी मेरा किनारा है तू
ऐ मेरी जान मुझे जान से प्यारा है तू
है मेरे देश मेरी आंख का तारा है तू
है मेरे देश मेरे दिल का सहारा है तू
खून जितना है बदन में मैं बहा दू तुझ पे
ऐ मेरी जान मुझे जान से प्यारा है तू
है मेरे देश मेरे दिल का सहारा है तू
खून जितना है बदन में बहा दूँ तुझे
ऐ मेरी जान, मुझे जान से प्यारा है तू