menu-iconlogo
huatong
huatong
armaan-malikkaran-kanchan-mere-khayaalon-mein-cover-image

Mere Khayaalon Mein

Armaan Malik/Karan Kanchanhuatong
shrubby50huatong
Şarkı Sözleri
Kayıtlar
ये दिल जुड़ गए हैं क्यूँ?

उड़ गए हैं क्यूँ बेवजह, बेवजह?

ये दिल जुड़ गए हैं क्यूँ?

उड़ गए हैं क्यूँ बेवजह, बेवजह, बेवजह?

मेरे ख़यालों में तू है, हाँ, यूँ है, पर क्यूँ है?

बता दे, बता दे, क्या जादू तूने मुझ पे कर दिया?

मेरे ख़यालों में तू है, हाँ, यूँ है, पर क्यूँ है?

बता दे, बता दे, क्या जादू तूने मुझ पे कर दिया?

(ये दिल जुड़ गए हैं क्यूँ?)

(उड़ गए हैं क्यूँ बेवजह, बेवजह?)

(ये दिल जुड़ गए हैं क्यूँ?)

(उड़ गए हैं क्यूँ बेवजह, बेवजह, बेवजह, बेवजह?)

ख़्वाबों में तेरा आना और तेरा वो मुस्कुराना

दीवाना कर दिया है तूने, तूने

ऐसे कैसे बिन बताए मेरा ये दिल तू चुराए

होश खो दिया है मैंने

ये क्या कर गई है तू?

बेबसी है क्यूँ, दे बता, दे बता

ये दिल जुड़ गए हैं क्यूँ?

उड़ गए हैं क्यूँ बेवजह, बेवजह, बेवजह?

मेरे ख़यालों में तू है, हाँ, यूँ है, पर क्यूँ है?

बता दे, बता दे, क्या जादू तूने मुझ पे कर दिया?

मेरे ख़यालों में तू है, हाँ, यूँ है, पर क्यूँ है?

बता दे, बता दे, क्या जादू तूने मुझ पे कर दिया?

मेरे ख़यालों में तू है, हाँ, यूँ है, पर क्यूँ है?

बता दे, बता दे, क्या जादू तूने मुझ पे कर दिया?

Armaan Malik/Karan Kanchan'dan Daha Fazlası

Tümünü Görlogo

Beğenebilirsin