menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Pyaar Maanga Hai

Armaan Malik/Neeti Mohanhuatong
stanslyhuatong
Şarkı Sözleri
Kayıtlar
प्यार माँगा है तुम्ही से, मुझे प्यार करो

आज, अभी ज़िद मानो मेरी, ना इंतज़ार करो

मैं भी दिल की सुन रहा हूँ, तुम भी दिल की सुनो

प्यार माँगा है तुम्ही से, मुझे प्यार करो

तुझे पाने का जुनूँ इस क़दर है

तेरे ख्वाबों से भरी ये नज़र है

ज़रा धीरे से मेरे पास आओ

तुम्हे कितना प्यार है ये बताओ

पूछो ना, बस दिल दे दो, मुझे प्यार करो

प्यार माँगा है तुम्ही से, ना इनकार करो

आज, अभी ज़िद मानो मेरी, ना इंतज़ार करो

तू है नीले आसमाँ का मुसाफ़िर

चला आया तारों से मेरी ख़ातिर

तेरी बाहों में अजब सा इक सुकूँ है

मुझे जाना अब कहीं और क्यूँ है?

तुम मेरी, बस मेरी हो, मुझे प्यार करो

प्यार माँगा है तुम्ही से, मुझे प्यार करो

आज, अभी ज़िद मानो मेरी, ना इंतज़ार करो

मुझे प्यार करो, ना इंतज़ार करो

मुझे प्यार करो, ना इनकार करो

मुझे प्यार करो, ना इंतज़ार करो

Armaan Malik/Neeti Mohan'dan Daha Fazlası

Tümünü Görlogo

Beğenebilirsin