menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Jo Tu Na Mila x Habibi (Mashup)

Asim Azhar/Arshman Naeemhuatong
maverickkauhuatong
Şarkı Sözleri
Kayıtlar
कल थे यहीं क्यूँ अब नहीं

तुम और मैं साथ दोनों साथ दोनों

क्या मिल गयी तुमको खुशी

होके जुदा ये तो बोलो ये तो बोलो

प्यार था वक़्त नहीं जो बीत गया दो पल में

तू बनके याद रहे फ़रियाद रहेगा दिल में

क्यूँ अब एक लफ्ज़ नहीं दिल कहने की हालत में

सोचा कहूँगा एक दिन

जो तू न मिला मुझे

जो तू न मिला मुझे

दिल को क्या बताऊंगा

दिल को क्या बताऊंगा

जो तू ना मिला मुझे

जो तू ना मिला मुझे

दिल को क्या बताऊंगा

दिल को क्या बताऊंगा

जो तू ना मिला मुझे

कह दे तू आएगा नहीं

मुझसे मिल पायेगा नहीं

देखूं क्यूँ राहें मैं तेरी

दिल से तू जाएगा नहीं

तू दर्द समझेगा ये नहीं

मुश्किल है आगे जिंदिगी

मन था बड़ा तू होता मेरा

तू ना मिला गम है तेरा

क्यों दिया दर्द हमे हम आजतलक न समझें

बुरे है क्या इतने तुम आ ना सके जो मिलने

तू हमको भूल गया बस यार हम ही पागल थे

सोचा तुम्हे जो रात दिन

जो तू ना मिला मुझे (जो तू ना मिला मुझे)

जो तू ना मिला मुझे

दिल को क्या बताऊंगा (दिल को क्या बताऊंगा)

दिल को क्या बताऊंगा

जो तू ना मिला मुझे (जो तू ना मिला मुझे)

जो तू ना मिला मुझे

दिल को क्या बताऊंगा

दिल को क्या बताऊंगा (दिल को क्या बताऊंगा)

जो तू जो तू ना मिला मुझे

दिल को क्या बताऊंगा

हूं हूं हूं हूं हूं हूं

दिल को क्या बताऊंगा

Asim Azhar/Arshman Naeem'dan Daha Fazlası

Tümünü Görlogo

Beğenebilirsin