menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Kisi Nazar Ko Tera Intezaar Aaj

Bhupender Singhhuatong
ⁱᵃᵐ𝓖𝓪𝓷𝓰𝓾𝓵𝔂࿐🎙️huatong
Şarkı Sözleri
Kayıtlar
Movie/Album: ऐतबार (1985)

Music by: बप्पी लाहिरी

Lyrics By: हसन कमाल

Performed By:आशा भोंसले, भूपिंदर

किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी हैं

किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी हैं

कहाँ हो तुम के ये दिल बेकरार आज भी हैं

किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी हैं

वो वादियाँ, वो फिज़ाएँ के हम मिले थे जहां

वो वादियाँ, वो फिज़ाएँ के हम मिले थे जहां

मेरी वफ़ा का वही पर मज़ार आज भी हैं

हो किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी हैं

ना जाने देख के क्यूँ उनको ये हुआ एहसास

ना जाने देख के क्यूँ उनको ये हुआ एहसास

के मेरे दिल पे उन्हें इख्तियार आज भी हैं

हो किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी हैं

वो प्यार जिस के लिए हमने छोड़ दी दुनिया

वो प्यार जिस के लिए हमने छोड़ दी दुनिया

वफ़ा की राह में घायल वो प्यार आज भी हैं

हो वो प्यार जिस के लिए हमने छोड़ दी दुनिया

यकीं नहीं हैं मगर आज भी ये लगता हैं

यकीं नहीं हैं मगर आज भी ये लगता हैं

मेरी तलाश में शायद बाहार आज भी हैं

हो किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी हैं

ना पूछ कितने मोहब्बत के ज़ख खाए है

ना पूछ कितने मोहब्बत के ज़ख खाए है

के जिनको सोचती दिल सो गवार आज भी है

हो वो प्यार जिस के लिए हमने छोड़ दी दुनिया

वफ़ा की राह में घायल वो प्यार आज भी हैं

हो

किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी हैं

कहाँ हो तुम के ये दिल बेकरार आज भी हैं

हो किसी नज़र को तेरा

इंतज़ार आज भी हैं

Bhupender Singh'dan Daha Fazlası

Tümünü Görlogo

Beğenebilirsin