menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Mere Hatho mai

Chandnihuatong
perfectlove33huatong
Şarkı Sözleri
Kayıtlar

मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियाँ हैं

थोड़ा ठहरो सजन मजबूरियाँ हैं

मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियाँ हैं

थोड़ा ठहरो सजन मजबूरियाँ हैं

मिलन होगा अभी इक रात की दूरिया है

मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियाँ हैं

थोड़ा ठहरो सजन मजबूरियाँ हैं

लम्बी लम्बी ते काली काली रातों में

काहे चूड़ियाँ खनकती हैं हाथों में

लम्बी लम्बी

हो लम्बी लम्बी ते काली काली रातों में

काहे चूड़ियाँ खनकती हैं हाथों में

न आना तू निगोड़ी चूड़ियों की बातों में

लम्बी लम्बी ते काली काली रातों में

ले जा वापस तू अपनी बारात मुंडेया

मैं नहीं जाना नहीं जाना तेरे साथ मुंडेया

ले जा वापस

हो ले जा वापस तू अपनी बारात मुंडेया

मैं नहीं जाना नहीं जाना तेरे साथ मुंडेया

सताएगा जगाएगा तू सारी रात मुंडेया

ले जा वापस तू अपनी बारात मुंडेया

मैं नहीं जाना नहीं जाना तेरे साथ मुंडेया

आते जाते गली में मेरा दिल धड़के

मेरे पीछे पड़े हैं आठ दस लड़के

आते जाते गली में मेरा दिल धड़के

मेरे पीछे पड़े हैं आठ दस लड़के

वे ले जाएं किसी दिन ये सपेरे नागिन फड़के

तेरे पीछे पड़े हैं आठ दस लड़के

हाय मेरे घुटनों से लम्बी

हाय मेरी चोटी है

है मेरी आँख शतरंज दी गोटी है

मेरे घुटनों से लम्बी मेरी चोटी है

मेरी आँख शतरंज दी गोटी है

मेरे बाबुल न फिर कहना अभी तू छोटी है

तेरे घुटनों से लम्बी तेरे चोटी है

तेरी आँख शतरंज दी गोटी है

मेरे दर्ज़ी से आज मेरी जंग हो गई

कल चोली सिलाई आज तंग हो गई

ओए शावा शावा शावा

मेरे दर्ज़ी से आज मेरी जंग हो गई

कल चोली सिलाई आज तंग हो गई

करे वो क्या तू लड़की थी अब पतंग हो गई

तेरे दर्ज़ी से आज तेरे जंग हो गई

मेरे सैंया किया ये बुरा काम तूने

कोरे कागज पे लिख दिया नाम तूने

कहीं का भी नहीं छोड़ा मुझे हाय राम तूने

मेरे सैंया किया ये बुरा काम तूने

मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियाँ हैं

थोड़ा ठहरो सजन मजबूरियाँ हैं

मिलन होगा अभी इक रात की दूरिया है

मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियाँ हैं

थोड़ा ठहरो सजन मजबूरियाँ हैं

मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियाँ हैं

थोड़ा ठहरो सजन मजबूरियाँ हैं

ओए शावा ओए शावाओए शावा

ओए शावा ओए शावा ओए शावा

Chandni'dan Daha Fazlası

Tümünü Görlogo

Beğenebilirsin