menu-iconlogo
logo

Maheroo Maheroo

logo
Şarkı Sözleri
थोड़ा थोड़ा शोर है दिल में

थोड़ा थोड़ा गुमसुम है

थोड़ी थोड़ी साफ़ है बातें

थोड़ी थोड़ी उलझन है

थोड़ा थोड़ा शोर है दिल में

थोड़ा थोड़ा गुमसुम है

थोड़ी थोड़ी साफ़ है बातें

थोड़ी थोड़ी उलझन है

माहेरू दे सुकूँ कर

मेरी चाहत क़ुबूल

कर क़ुबूल दे सुकूँ

माहेरू माहेरू

माहेरू दे सुकूँ कर

मेरी चाहत क़ुबूल

कर क़ुबूल दे सुकूँ

माहेरू माहेरू

तुमसे मिली तो यूँ लगा

खुद से हुई हूँ मैं

रू ब रू

मेरे प्यार की हर

दास्ताँ तुझपे खतम

तुझसे शुरू

तुमसे मिला तो यूँ लगा

खुद से हुआ हूँ मैं

रू ब रू

मेरे प्यार की हर

दास्ताँ तुझपे खतम

तुझसे शुरू

दिल की सर ज़मीं पे तेरा

सजदा मैं करूँ

आजा मेरे माही खुद को

तुझसे जोड़ दूँ

माहेरू दे सुकूँ कर

मेरी चाहत क़ुबूल

कर क़ुबूल दे सुकूँ

माहेरू माहेरू

माहेरू दे सुकूँ कर

मेरी चाहत क़ुबूल

कर क़ुबूल दे सुकूँ

माहेरू माहेरू

हा हा आ आ आ हा हा आ आ आ हा हा आ आ आ

माहेरू माहेरू माहेरू

कैसे हुआ ये कब हुआ उस

पल का मैं करूँ शुक्रिया

जो ना कहा लब से कभी

आँखों ने चुपके से कह दिया

हा हा आ आ आ कैसे हुआ ये कब हुआ उस

पल का मैं करूँ शुक्रिया

जो ना कहा लब से कभी

आँखों ने चुपके से कह दिया

तेरी है अमानत दिल तुझी को सौप दूँ

एहसाँ कर दे मुझपे तेरे बिन ना जी सकूँ

माहेरू दे सुकूँ कर

मेरी चाहत क़ुबूल

कर क़ुबूल दे सुकूँ

माहेरू माहेरू

माहेरू दे सुकूँ कर

मेरी चाहत क़ुबूल

कर क़ुबूल दे सुकूँ

माहेरू माहेरू

Darshan Rathod/Shreya Ghoshal, Maheroo Maheroo - Sözleri ve Coverları