menu-iconlogo
huatong
huatong
harshit-saxena-hale-dil-cover-image

Hale Dil

Harshit Saxenahuatong
robuckleyhuatong
Şarkı Sözleri
Kayıtlar
ऐ काश, काश यूँ होता

हर शाम साथ तू होता

चुप-चाप दिल ना यूँ रोता

हर शाम साथ तू होता

गुज़ारा हो, तेरे बिन गुज़ारा

अब मुश्किल है लगता

नज़ारा हो, तेरा ही नज़ारा

अब हर दिन है लगता

हाल-ए-दिल तुझको सुनाता

दिल अगर ये बोल पाता

बा-ख़ुदा, तुझको है चाहता, जाँ

तेरे संग जो पल बिताता

वक़्त से मैं वो माँग लाता

याद करके मुस्कुराता, हाँ

तू मेरी राह का सितारा

तेरे बिना हूँ मैं आवारा

जब भी तन्हाई ने सताया

तुझको बेसाख़्ता पुकारा

चाहत है मेरी ला-फ़ना

पर, मेरी जाँ, दिल में हूँ रखता, हाँ-हाँ

हाल-ए-दिल तुझको सुनाता

दिल अगर ये बोल पाता

बा-ख़ुदा, तुझको है चाहता, जाँ

तेरे संग जो पल बिताता

वक़्त से मैं वो माँग लाता

याद करके मुस्कुराता, हाँ

You belong to me

Our love was meant to be

I know you feel it too

Each time I look at you

ख़्वाबों का कब तक लूँ सहारा

अब तो तू आ भी जा, ख़ुदा-रा

मेरी ये दोनों पागल आँखें

हर पल माँगे तेरा नज़ारा

समझाऊँ इनको किस तरह

इन पे मेरा बस नहीं चलता, हाँ-हाँ

हाल-ए-दिल तुझको सुनाता

दिल अगर ये बोल पाता

बा-ख़ुदा, तुझको है चाहता, जाँ

तेरे संग जो पल बिताता

वक़्त से मैं वो माँग लाता

याद करके मुस्कुराता, हाँ

Harshit Saxena'dan Daha Fazlası

Tümünü Görlogo

Beğenebilirsin