menu-iconlogo
huatong
huatong
hassan-jahangir-aaja-na-dil-hai-cover-image

Aaja Na Dil Hai

Hassan Jahangirhuatong
retacooperhuatong
Şarkı Sözleri
Kayıtlar
आजा ना दिल है दीवाना

आजा ना दिल है दीवाना

रोके चाहे लाख ज़माना

कह देना, "ये दिल है दीवाना"

आजा ना दिल है दीवाना

आजा ना दिल है दीवाना

रोके चाहे लाख ज़माना

कह देना, "ये दिल है दीवाना"

आजा ना दिल है दीवाना

आजा ना दिल है दीवाना

ऐसा हसीं समा, रंगीं फ़ज़ा है

ऐसा हसीं समा, रंगीं फ़ज़ा है

मौसम का रंग कहाँ तुमसे मिला है

(मेरी सज़ा, तेरी सज़ा दिल की सज़ा है)

(मेरी सज़ा, तेरी सज़ा दिल की सज़ा है)

रोके चाहे लाख ज़माना

कह देना, "ये दिल है दीवाना"

आजा ना दिल है दीवाना

आजा ना दिल है दीवाना

रंगत गुलाबी ये कहने लगी है

रंगत गुलाबी ये कहने लगी है

तू भी शराबी सी लगने लगी है

(जो भी तुझे देखे वो ही गिरने लगा है)

(जो भी तुझे देखे वो ही गिरने लगा है)

रोके चाहे लाख ज़माना

कह देना, "ये दिल है दीवाना"

आजा ना दिल है दीवाना

आजा ना दिल है दीवाना

होंठों पे कलियाँ खिला दूँगा एक दिन

होंठों पे कलियाँ खिला दूँगा एक दिन

ख़ुशबू से तुझको मिला दूँगा एक दिन

(कहो नहीं चुप ही रहो, हमको पता है)

(कहो नहीं चुप ही रहो, हमको पता है)

रोके चाहे लाख ज़माना

कह देना, "ये दिल है दीवाना"

आजा ना दिल है दीवाना

आजा ना दिल है दीवाना

रोके चाहे लाख ज़माना

कह देना, "ये दिल है दीवाना"

आजा ना दिल है दीवाना

आजा ना दिल है दीवाना

रोके चाहे लाख ज़माना

कह देना, "ये दिल है दीवाना"

Hassan Jahangir'dan Daha Fazlası

Tümünü Görlogo

Beğenebilirsin