menu-iconlogo
logo

Dooba Tara Ummeedon Ka

logo
Şarkı Sözleri
डूबा तारा उम्मीदों का

सहारा टूट गया

डूबा तारा उम्मीदों का

सहारा टूट गया

जो मेरे हाथ से

दामन तुम्हारा छूट गया

ओ ओ डुबा तारा

गीत मिलन के गाते दुनिया देख सकीय ना हमको

ओ ओ ओ ओ

प्यार पे कोई बस ना चला तो

प्यार पे कोई बस ना चला तो

छीन लिया प्रीतम को

छीन लिया प्रीतम को

है प्रीतम को

नगरी मेरे अरमानों की ज़माना लुट गया

जो मेरे हाथ से

दामन तुम्हारा छूट गया

ओ ओ डुबा तारा

प्यासे को सागर दिखला के

छीन लिया क्यों पानी

ओ ओ ओ ओ

ओ जग वाले

ओ जग वाले तूने भी मेरे

ओ जग वाले तूने भी मेरे

दिल की लगी ना जानी

दिल की लगी ना जानी

हाय ना जानी

टुकड़े हो गए मेरे दिल के नसीबा फूट गया

जो मेरे हाथ से

दामन तुम्हारा छूट गया

ओ ओ डुबा तारा