menu-iconlogo
huatong
huatong
kalyanji-anandjimohammed-rafi-dekha-hai-sabhi-ne-chand-ko-cover-image

Dekha Hai Sabhi Ne Chand Ko

Kalyanji-Anandji/Mohammed Rafihuatong
rktec84huatong
Şarkı Sözleri
Kayıtlar
देखा हैं सभी ने चाँद को

देखा हैं सभी ने चाँद को

उसे क्या देखे

तुझे देख लिया सब देख लिया

हो तुझे देख लिया सब देख लिया

देखा हैं सभी ने चाँद को

नज़रो मैं यूही नाराजई हैं

नज़रो मैं यूही नाराजई हैं

पर दिल ही दिल मैं राज़ी हैं

अब दुनिया जो चाहे सोचे

अब दुनिया जो चाहे सोचे

हम क्यूँ जाने

तुझे जान लिया सब जान लिया

तुझे जान लिया सब जान लिया

देखा है सभी ने चाँद को

होठों पे आग हयात लिए

होठों पे आग हयात लिए

चलती है बहारे साथ लिए

तेरे जैसा हसी कोई ओर भी हो

तेरे जैसा हसी कोई ओर भी हो

उसे क्यू माने तुझे मान लिया सब मान लिया

तुझे मन लिया सब मन लिया

तुझे मन लिया सब मन लिया

देखा है सभी ने चाँद को

कुछ ऐसे दिल ने पुकारा तुझे

कुछ ऐसे दिल ने पुकारा तुझे

जन्नत से जमी पे उतरा तुझे

अब ओर खुदा के पास है क्या

अब ओर खुदा के पास है क्या

हम क्या माँगे

तुझे माँग लिया सब माँग लिया

तुझे माँग लिया सब माँग लिया

देखा है सभी ने चाँद को

देखा है सभी ने चाँद को

उसे क्या देखे

तुझे देख लिया सब देख लिया

हो तुझे देख लिया सब देख लिया

देखा है सभी ने चाँद को

Kalyanji-Anandji/Mohammed Rafi'dan Daha Fazlası

Tümünü Görlogo

Beğenebilirsin