menu-iconlogo
huatong
huatong
karun-pyaar-se-cover-image

Pyaar Se

Karunhuatong
mrsrepo2huatong
Şarkı Sözleri
Kayıtlar
देखो प्यार से मैं तेरी आँखों में जहां

दिल का मोह न छिपता जाये मेरी जान

देखो प्यार से मैं तेरी आँखों में जहां

दिल का मोह न छिपता जाये मेरी जान

दिल की मैं सारी बातें तुझसे अब करने लगा

मिल के मैं सारे वादें तुझसे अब करने लगा

रुक सा गया था जो मैं खुदसे अब चलने लगा

भुज सा गया था जो मैं खुदसे अब जलने लगा

जल गया तेरे मैं प्यार में

मुझे समझ न आये

वो क्यों है तेरे प्यार में

जो तू है मेरे सामने

देखूँ तुझे मैं ताड़ के

सोचु तुझे मैं हाथ में

प्यार से देखु आँख से

वार देदे दिमाग पे

मेरा चलते नई बस खुदपे

सब रब पे मैं छोड़ के चला हू हज पे

तेरी आँखों के नशे में गुम हो

सब छोड़ा मैंने तेरे रब पे

हद हद से बचा हु तेरी बातों में फसा हु

वो जो मुस्करा दे मैं भी हसने लगा हु

कसने लगा हु दिल की डोर मैं

कभी बोलै न मैंने तेरे कानो में ज़ोर से की

देखो प्यार से मैं तेरी आँखों में जहां

दिल का मोह न छिपता जाये मेरी जान

देखो प्यार से मैं तेरी आँखों में जहां

दिल का मोह न छिपता जाये मेरी जान

देखो प्यार से मैं

देखो प्यार से मैं तेरी आँखों में जहां

दिल का मोह न छिपता जाये मेरी जान

देखो प्यार से मैं तेरी आँखों में जहां

दिल का मोह न छिपता जाये मेरी जान

मेरी जान

Karun'dan Daha Fazlası

Tümünü Görlogo

Beğenebilirsin