menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Kya Hua Tera Waada

Kiran Dhormarehuatong
mmiskurahuatong
Şarkı Sözleri
Kayıtlar
याद है मुझको तूने कहा था

तुमसे नहीं रुठेंगे कभी

दिल की तरह से हाथ मिलें हैं

कैसे भला छूटेंगे कभी

तेरी बाहों में बीती हर शाम

बेवफा ये भी क्या याद नहीं

क्या हुआ तेरा वादा

वो क़सम वो इरादा

भूलेगा दिल, जिस दिन तुम्हें

वो दिन जिन्दगी का

आखिरी दिन होगा

क्या हुआ तेरा वादा

ओ कहने वाले मुझको फ़रेबी

कौन फ़रेबी है ये बता

ओ जिसने गम लिया प्यार की खातिर

या जिसने प्यार को बेच दिया

नशा दौलत का ऐसा भी क्या

के तुझे कुछ याद नहीं

क्या हुआ तेरा वादा

वो क़सम वो इरादा

भूलेगा दिल जिस दिन तुम्हें

वो दिन जिन्दगी का

आखिरी दिन होगा

क्या हुआ तेरा वादा

Kiran Dhormare'dan Daha Fazlası

Tümünü Görlogo

Beğenebilirsin