menu-iconlogo
logo

Aa Meri Jaan

logo
Şarkı Sözleri
तेरे दिल में

मैं अपने

अरमान रख दूँ

आ मेरी जान

मैं तुझमें अपनी जान रख दूँ

आ मेरी जान

मैं तुझमें अपनी जान रख दूँ

तेरे दिल में...मैं अपने

अरमान रख दूँ आ मेरी जान

मैं तुझमें अपनी जान रख दूँ

आ मेरी जान

मैं तुझमें अपनी जान रख दूँ

आँखें हैं तेरी, क्यूँ ख़ाली ख़ाली

बातें कहाँ गयीं वो प्यार वाली

आँखें हैं तेरी, क्यूँ ख़ाली ख़ाली

बातें कहाँ गयीं वो प्यार वाली

तेरे होटों पे अपनी, मुस्कान रख दूँ

आ मेरी जान

मैं तुझमें अपनी जान रख दूँ

आ मेरी जान

मैं तुझमें अपनी जान रख दूँ

गीतकार : आनन्द बक्षी

आँसू तेरे निकलें दिल मेरा रोये

चोट लगे तुझको तो दर्द मुझे होये

आँसू तेरे निकलें दिल मेरा रोये

चोट लगे तुझको तो दर्द मुझे होये

तेरे ज़ख़्मों पे अपनी, ज़ुबान रख दूँ

आ मेरी जान

मैं तुझमें अपनी जान रख दूँ

आ मेरी जान

मैं तुझमें अपनी जान रख दूँ

संगीतकार : शिव हरी

संईया ये बंईयाँ ज़रा थाम ले तू

मुँह से किसी चीज़ का नाम ले तू

संईया ये बंईयाँ ज़रा थाम ले तू

मुँह से किसी चीज़ का नाम ले तू

तेरे क़दमों में सारा, जहान रख दूँ

आ मेरी जान

मैं तुझमें अपनी जान रख दूँ

आ मेरी जान

मैं तुझमें अपनी जान रख दूँ

आ मेरी जान

मैं तुझमें अपनी, जान रख दूँ

Kishore Kumar/Lata Mangeshkar, Aa Meri Jaan - Sözleri ve Coverları