menu-iconlogo
huatong
huatong
koushik-mahataapu-labon-ko-cover-image

Labon Ko

Koushik Mahata/APUhuatong
saddessihuatong
Şarkı Sözleri
Kayıtlar
तेरे एहसासों में (तेरे एहसासों में)

भीगे लम्हातों में (भीगे लम्हातों में)

तेरे एहसासों में भीगे लम्हातों में

मुझको डुबा तिश्नगी सी है

तेरी अदाओं से दिलकश खताओं से

इन लम्हों में ज़िन्दगी सी है

हया को ज़रा भूल जाओ

मेरी ही तरह पेश आओ

खो भी दो ख़ुद को तुम

रातों में मेरी रातों में

मेरी रातों में मेरी रातों में

हां आ आ हां आ आ हां आ आ

लबों को लबों पे सजाओ

क्या हो तुम मुझे अब बताओ

Music produce by ai five covers

लबों को लबों पे सजाओ

क्या हो तुम मुझे अब बताओ

तोड़ दो ख़ुद को तुम

बाँहों में मेरी बाँहों में मेरी

बाँहों में मेरी बाँहों में

आ,आ,आ,आ,आ

लबों को लबों पे सजाओ

क्या हो तुम मुझे अब बताओ

लबों को लबों पे सजाओ

क्या हो तुम मुझे अब बताओ

Koushik Mahata/APU'dan Daha Fazlası

Tümünü Görlogo

Beğenebilirsin