अगर आसमाँ तक मेरे हाथ जाते
तो क़दमों में तेरे सितारे बिछाते
अगर आसमाँ तक मेरे हाथ जाते
तो क़दमों में तेरे सितारे बिछाते
कहीं दूर परियों की नगरी में चलकर
मोहब्बत का एक आशियाना बनाते
अगर आसमाँ तक मेरे हाथ जाते
तो हम चाँदनी से ये राहें सजाते
कहीं दूर परियों की नगरी में चल के
मोहब्बत का एक आशियाना बनाते
अगर आसमाँ तक मेरे हाथ जाते
तो क़दमों में तेरे सितारे बिछाते
यहाँ पर, वहाँ पर बिखेरेंगे कलियाँ
महकती रहेंगी ये फूलों की गलियाँ
यहाँ पर, वहाँ पर बिखेरेंगे कलियाँ
महकती रहेंगी ये फूलों की गलियाँ
ये झिलमिल करे रेशमी से नज़ारे
चलेंगे यहाँ धड़कनों के इशारे
चलेंगे यहाँ धड़कनों के इशारे
तो किरणों का आँगन में पहरा बिठाते
अगर आसमाँ तक मेरे हाथ जाते
यहाँ सिर्फ़ बरसे वफ़ाओं के बादल
भिगोकर हमें तो ये कर देंगे पागल
यहाँ सिर्फ़ बरसे वफ़ाओं के बादल
भिगोकर हमें तो ये कर देंगे पागल
यहाँ हम बहारों की चादर बिछाए
मोहब्बत की ख़ुशबू यहाँ पर लुटाए
मोहब्बत की ख़ुशबू यहाँ पर लुटाए
ख़ुशियों के पंछी यहाँ हम उड़ाते
अगर आसमाँ तक मेरे हाथ जाते
कहीं दूर परियों की नगरी में चलकर
मोहब्बत का एक आशियाना बनाते
अगर आसमाँ तक मेरे हाथ जाते
तो हम चाँदनी से ये राहें सजाते
तो क़दमों में तेरे सितारे बिछाते
तो हम चाँदनी से ये राहें सजाते
तो क़दमों में तेरे सितारे बिछाते